वाशिंगटन, (एजेंसी)... अमेरिका का आम आदमी राष्ट्रपति ओबामा को मुसलमान मानता है। हाल ही में ओबामा के बारे में हुए एक सर्वे की मानें तो हर पांचवा अमेरिकी बराक ओबामा को मुसलमान मानता है, जबकि वह ईसाई धर्म का अनुसरण करते हैं। ओबामा को एक मुस्लिम के रूप में जानने वालों की तादाद उनके शपथ लेने के बाद तेजी से बढ़ी है। सिर्फ 34 फीसदी अमेरिकी नागरिकों को सही ढंग से पता है कि ओबामा का ताल्लुक ईसाई धर्म से है। पेव रिसर्च सेंटर की ओर से कराए गए इस सर्वे की मानें तो ओबामा को मुसलमान मानने वालों में 60 फीसदी का कहना है कि उन्हें ओबामा के धर्म के बारे में मीडिया से जानकारी मिली है। दिलचस्प बात है कि ओबामा के धर्म के बारे में यह सर्वेक्षण ग्राउंड जीरो पर इस्लामी सांस्कृतिक केन्द्र और एक मस्जिद के निर्माण के संदर्भ में उनके बयान देने से पहले किया गया। ओबामा ने इस निर्माण के पक्ष में अपना समर्थन दिया था। इस सर्वेक्षण में 41 फीसदी लोगों ने बतौर राष्ट्रपति ओबामा के अब तक के काम को नापसंद किया है। वर्ष 2009 में उनके काम पर नाखुशी जाहिर करने वालों की तादाद 26फीसदी थी। अब एक तिहाई से अधिक दक्षिणपंथी रिपब्लिकन कहते हैं कि ओबामा मुसलमान हैं जबकि पिछले साल रिपब्लिकन पार्टी के आधे दक्षिणपंथियों ने इस तरह की राय रखी थी। यही नहीं स्वतंत्र विचार रखने वालों में भी ओबामा को मुसलमान मानने वालों की संख्या बढ़ी है। इनमें 18फीसदी लोग मानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति का धर्म इस्लाम है। व्हाइट हाउस के धार्मिक मामलों के सलाहकार जोशुआ डुब्वॉयस ने इस सर्वे को ये कहकर खारिज कर दिया है कि राष्ट्रपति के राजनीतिक विरोधी उनके बारे में इस तरह के दुष्प्रचार फैला रहे हैं। गौरतलब है कि ओबामा केन्याई मूल के पिता और अमेरिकी मां के संतान हैं, हालांकि उनकी पूरी परवरिश ननिहाल में हुई है। ओबामा ने भी अपनी जीवनी में यह बात कही है कि उनके दादा हुसैन ओनियांगो ओबामा एक मुसलमान थे।