नींद से जागी स‌रकार, पूरी तरह से कतरे कलमाड़ी के पर


नई दिल्ली, (संवाददाता)... कॉमनवेल्थ खेलों की आड़ में चल रहे लूट के खेल को खुली आंखों से देख रही स‌रकार की नींद आखिरकार टूट गई है। देश की साख पर बट्टा लगाने वाले कलमाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाए बिना ही उनके पर पूरी तरह स‌े कतर दिए गए हैं। स‌रकार के खेलों के आयोजन की कमान पूरी तरह स‌े अपने हाथ में ले ली है और ऑर्गनाइजिंग कमिटी को लगभग निष्प्रभावी कर दिया है। ऑर्गनाइजिंग कमिटी के चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी से गेम्स के आयोजन से जुड़े सारे अधिकार छीन लिए गए हैं। कमिटी के सारे लोग अब 10 नौकरशाहों के पैनल को रिपोर्ट करेंगे। इस पैनल के सभी सदस्यों को सीधे पीएमओ ने चुना है। दरअसल, सरकार ने पिछले ही सप्ताह कलमाड़ी के पर कतरते हुए गेम्स के आयोजन की कमान कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता वाले सेक्रेटरियों के पैनल को सौंप दी थी। लेकिन सोनिया गांधी के बयान के बाद आनन-फानन हरकत में आई सरकार ने कलमाड़ी को गेम्स ने पूरी तरह से अलग कर दिया। अब वह सिर्फ नाम के लिए ही ऑर्गनाइजिंग कमिटी के चेयरमैन होंगे। सोनिया ने सभी लोगों से गेम्स को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा था कि इसके आयोजन के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Stumble
Delicious
Technorati
Twitter
Facebook

Top Stories

Navbharat Times

 

Citizen Journalist Of India Copyright © 2010 LKart Theme is Designed by Lasantha