कार और होम लोन पर मिलेगी छूट


नई दिल्ली.... भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में वृद्धि करने के बाद एक और जहां PRIVATE और सरकारी बैंकों में LOAN ब्याज दर बढाने की होड सी शुरू हो गई है, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB )ने होम और वाहन LOAN में छूट देने की घोषणा की है।
BANK ने बुधवार को बताया कि 50 लाख रूपए तक का आवासीय लोन 8.5 % सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। वर्तमान में 30 लाख रूपए तक के आवास ऋण पर सबसे कम 9.25 प्रतिशत ब्याज वसूला जा रहा है और इसमें कर्ज की वापसी अवधि 5 साल है जबकि 30 लाख रूपए से अधिक के LOAN पर इसी अवधि के लिए 10% ब्याज वसूला जा रहा है। छूट फेस्टिवल बोनांजा ऑफर 2010 के अंतर्गत दी जाएगी। यह इस वर्ष 20 अगस्त से 31 दिसंबर तक उपलब्ध होगा। इसके अलावा BANK ने कहा, इस प्रस्ताव के तहत लिए जाने वाले HOME LOAN पर अन्य शुल्क और कागजात तैयार करने का शुल्क नहीं लिया जाएगा। BANK ने इस मौके पर CAR LOAN की ब्याज दर में भी 0.50% की कटौती की है। महंगाई पर काबू पाने के उद्देश्य से पिछले दिनों RBI ने अपनी आधार ब्याज दरों रेपो दर, रिवर्स रेपो दर और नकद सुरक्षित अनुपात में बढोत्तरी की थी। उसी समय RBI के गवर्नर डी.सुब्बाराव ने उम्मीद जताई थी कि इससे बैंकों की ऋण ब्याज दरों में वृद्धि नहीं होगी।

Stumble
Delicious
Technorati
Twitter
Facebook

Top Stories

Navbharat Times

 

Citizen Journalist Of India Copyright © 2010 LKart Theme is Designed by Lasantha