F.R.I.E.N.D.

|


यूनिवर्सिटी का पहला दिन था...मन में एक अंजाना सा डर था, फिर शिवशक्ति ढाबा पर कई क्लासमेट्स के साथ उससे मुलाकात हुई, हल्की फुल्की बातें हुईं लेकिन न दोस्ती का कोई प्रस्ताव और न साथ निभाने वादा। फिर भी एक दूसरे की आंखों में हमने भरोसे की वो इबारत पढ़ ली थी जो दस सालों से हमें बांधे हुए है। एक छत के नीचे उतार चढ़ाव भी खूब देखे। झगड़े, अपने - पराये, मूवी, मस्ती, झूठ, सच, दुख, सुख, सब कुछ हमारा साझा था। लेकिन कल उससे मिलने के बाद पहली बार में घर लौटा तो उदास...दिन भर सोचता रहा...आखिर क्यों वो मुझसे आंख नहीं मिला रहा है...!


अब अपनी कविता मत कहो

|


एक रात मुझसे जिंदगी करने लगी जिद नई
कांधे पर रखकर अपना सर
कहने लगी अब बस करो
अब अपनी कविता मत कहो

तुम्हारी कविताएं मुझे रिझाती हैं
मन बहलाती हैं
उदासी भी मिटाती हैं
लेकिन माँ के साथ घर का काम करने सा सुख नहीं है उनमें

तुम्हारी कविताएं दिल में जगह कर जाती हैं..
भीड़ में तन्हा कर देती हैं..
मेरे अधरों पर बस जाती हैं..
लेकिन नादान भतीजे शरारत में शरीक होने सा सुख नहीं है उनमें

तुम्हारी कविताएं मुझे गुदगुदाती हैं..
मुझमें उमंगे जगाती हैं..
तुम्हारे करीब लाती है..
लेकिन दादी के पांव दबाने सा सुख तो नहीं देती !

तुम्हारी कविताएं आईना दिखाती हैं...
दिमाग के दरवाजों से धूल हटाती हैं..
ज्ञान का प्रकाश लाती हैं
लेकिन किसी बुजुर्ग को सड़क पार कराने सा सुख कहां है उनमें !

तुम्हारी कविताएं आक्रोश जगाती है..
सड़ी गली व्यवस्था से सचेत करती है..
सोचने पर मजबूर करती हैं..
लेकिन बाबूजी से चुपचाप डांट सुन लेने सा संतोष तो नहीं देतीं !

तुम्हारी कविताए सुख के सागर में डुबो देती हैं..
फिर भी मत कहो..
हो सके तो इन्हें जियो..
क्योंकि तुम्हारी कविताओं को जीने सा सुख सुनने में कहां है !


जीवन की अंधी दौड़ में

|


जीवन की अंधी दौड़ में
आगे निकलने की होड़ में
कितने बिछड़े, कितने छूटे
जाने कितनों ने छो़ड़ा मुझे
जब भी चाहा देखूं मैं पीछे मुड़कर
हिम्मत ने साथ नहीं दिया
वो भी पीछे कहीं छूट गई
हार मान ली उसने, शायद
घड़ी भर दम भरना चाहता हूं
लेकिन डर लगता है
जाने कौन आगे निकल जाए.. !
मन में कई सवाल भी हैं
लेकिन किससे पूछूं.. !
सब तो दौड़ रहे हैं
उस घोड़े की तरह
जिसकी आंख के गिर्द
कपड़ा बांध दिया जाता है
वो रास्ते के सिवा कुछ देख नहीं सकता
घोड़ा बस दौड़ता है
उसे तो मंजिल का पता भी मालूम नहीं होता


Top Stories

Navbharat Times

 

Citizen Journalist Of India Copyright © 2010 LKart Theme is Designed by Lasantha